जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में भर्ती महिला के साथ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने शनिवार को जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला से मुलाकात की. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से अब तक इस पर क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी ली.
और पढ़ें-यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रांची रेल मंडल का निर्णय, साप्ताहिक ट्रेनों को किया गया रोजाना
इस सबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल मे इस प्रकार की वारदात काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर सरकार की ओर से इतना पैसा खर्च करने के बाद भी एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना की निंदा जितनी की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में अस्पताल के अधिक्षक भी दोषी हैं, इसलिए उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़े जाने से ही न्याय नही मिल जाएगा. इस प्रकार की घटना दोबारा न हो उसपर हमें विचार करना चाहिए. उस महिला को कैसे न्याय मिले इसको लेकर आयोग गंभीर है.