जमशेदपुरः श्री जीण माता परिवार की ओर से साकची अग्रसेन भवन में श्री जीण उत्सव का आयोजन किया गया. गणेश वंदना के साथ श्री जीण शक्ति मंगल पाठ का शुभारंभ हुआ. जिसमें 251 महिलाएं शामिल हुईं. महिलाएं चुनरी ओढ़े राजस्थानी परिधान में थी. मंगल पाठ शुरू होते ही माता के भक्त झूम उठे.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर: ऑटो ड्राइवरों के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत
कानपुर से आये कलाकार सुनील स्नेही और अमन सांवरिया ने मंगल पाठ किया. कलाकारों की ओर से सांचा सच्चा दरबार मेरी जीण माता का..., म्हाने खुद पर हैं मइया जी घनो नाज ये हैं म्हारी कूल देवी..., कइया छोड़ दे पल्ला बोल मवाड़ी..., जिसके घर के मंदिर में मां जीण भवानी हैं..., जा के सर पे हाथ अपनी कुल देवी का होवे...., काजल शिखर पर जीण भवानी को सच्चा दरबार हैं...., आदि भजन गाए गए. जिस पर भक्त झूमते रहे.
कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन
वहीं, चुनड़ी और बधाई उत्सव के दौरान चुदड़ी के पल्ले से मां धन बरसती हैं..., कैसी लागी चुनड़ी मां बोलो तो सही... और बांटो रे बांटो बधाई जम के भंवरा वाली मईया आयी सिंह चढ़ के.... भजन पर महिलाएं डांस भी करती दिखीं. उत्सव समारोह में मुख्य यजमान कुमुद रमेश अग्रवाल और ओमप्रकाश अग्रवाल के साथ साथ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा नेता अभय सिंह, भरत सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी अरुण बांकरेवाल, मोहनलाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, रामकृष्ण चैधरी, दीपक पारिख शामिल हुए. समारोह में शामिल अतिथियों ने ज्योत लेकर माता से मानव कल्याण, समाज में शांति, देश की सुख समृद्धि और वातावरण की शुद्धि के लिए प्रार्थना भी किए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी नियमों का पालन करते हुए मंगल पाठ, भव्य दरबार, अखंड ज्योत और छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया. रात्रि में मां जीण की प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया. इ