ETV Bharat / state

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी, जेएमएम से संबंध होने की जताई आशंका - झारखंड जेडीयू न्यूज

झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने कदमा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंन संभावना जताई है कि धमकी देने वाला युवक झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़ा हो सकता है. उन्होंने इस मामले में गृह मंत्रालय को भी लिखित जानकारी दी है.

jdu-state-president-sulkhan-murmu-received-death-threats-in-jamshedpur
सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:40 PM IST

जमशेदपुर: आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता सह जनता दल यूनाइटेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने कदमा थाना में धमकी देने वाला नामजद व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि रमेश सोरेन नामक व्यक्ति जो आतंकवादी लगता है और उसका संबंध झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों को 5 प्रदेशों में मार डालने की खुली धमकी वाला वीडियो जारी किया गया है.

जानकारी देते सालखन मुर्मू
जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया में रहने वाले आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता सह जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को यूट्यूब पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी मिली है. यूट्यूब पर धमकी भरा वीडियो देखने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में धमकी देने वाला युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है और गृह मंत्रालय भारत सरकार को इसकी लिखित जानकारी दी है. उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी और उपायुक्त से भी की है.
jdu-state-president-sulkhan-murmu-received-death-threats-in-jamshedpur
थाने में शिकायत

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः परिजनों को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास, 10 जिंदा बम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


सालखन मुर्मू ने बताया है कि यूट्यूब पर जिस लड़के ने धमकी देते हुए वीडियो जारी किया है, पता चला है वो ओडिशा जॉर्जपुर का रहने वाला है, जिसका माओवादियों के साथ तार जुड़ा है. उन्होंने बताया है कि वीडियो में संताली भाषा में उन्हें और उनके समर्थकों को जान मारने की धमकी दी गई है. सालखन मुर्मू ने बताया है कि उन्हें संदेह है कि धमकी देने वाला रमेश सोरेन के पीछे जेएमएम और एक धर्म विशेष संगठन का हाथ है. धमकी का कारण बताते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि दुमका और बेरमो में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर उन्हें धमकी मिल रही है और इस धमकी वाला वीडियो रमेश सोरेन के साथियों की ओर से असम, बंगाल में भी वायरल किया गया है. उन्होंने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि 30 सितंबर को जदयू और आदिवासी सेंगेल अभियान दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देगा.

jdu-state-president-sulkhan-murmu-received-death-threats-in-jamshedpur
पत्र जारी

जमशेदपुर: आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता सह जनता दल यूनाइटेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने कदमा थाना में धमकी देने वाला नामजद व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि रमेश सोरेन नामक व्यक्ति जो आतंकवादी लगता है और उसका संबंध झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों को 5 प्रदेशों में मार डालने की खुली धमकी वाला वीडियो जारी किया गया है.

जानकारी देते सालखन मुर्मू
जमशेदपुर में कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया में रहने वाले आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता सह जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को यूट्यूब पर वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी मिली है. यूट्यूब पर धमकी भरा वीडियो देखने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में धमकी देने वाला युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है और गृह मंत्रालय भारत सरकार को इसकी लिखित जानकारी दी है. उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी और उपायुक्त से भी की है.
jdu-state-president-sulkhan-murmu-received-death-threats-in-jamshedpur
थाने में शिकायत

इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः परिजनों को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास, 10 जिंदा बम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


सालखन मुर्मू ने बताया है कि यूट्यूब पर जिस लड़के ने धमकी देते हुए वीडियो जारी किया है, पता चला है वो ओडिशा जॉर्जपुर का रहने वाला है, जिसका माओवादियों के साथ तार जुड़ा है. उन्होंने बताया है कि वीडियो में संताली भाषा में उन्हें और उनके समर्थकों को जान मारने की धमकी दी गई है. सालखन मुर्मू ने बताया है कि उन्हें संदेह है कि धमकी देने वाला रमेश सोरेन के पीछे जेएमएम और एक धर्म विशेष संगठन का हाथ है. धमकी का कारण बताते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि दुमका और बेरमो में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर उन्हें धमकी मिल रही है और इस धमकी वाला वीडियो रमेश सोरेन के साथियों की ओर से असम, बंगाल में भी वायरल किया गया है. उन्होंने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि 30 सितंबर को जदयू और आदिवासी सेंगेल अभियान दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देगा.

jdu-state-president-sulkhan-murmu-received-death-threats-in-jamshedpur
पत्र जारी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.