जमशेदपुर: आदिवासी सेंगेल अभियान के नेता सह जनता दल यूनाइटेड झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर उन्होंने कदमा थाना में धमकी देने वाला नामजद व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि रमेश सोरेन नामक व्यक्ति जो आतंकवादी लगता है और उसका संबंध झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों को 5 प्रदेशों में मार डालने की खुली धमकी वाला वीडियो जारी किया गया है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः परिजनों को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास, 10 जिंदा बम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सालखन मुर्मू ने बताया है कि यूट्यूब पर जिस लड़के ने धमकी देते हुए वीडियो जारी किया है, पता चला है वो ओडिशा जॉर्जपुर का रहने वाला है, जिसका माओवादियों के साथ तार जुड़ा है. उन्होंने बताया है कि वीडियो में संताली भाषा में उन्हें और उनके समर्थकों को जान मारने की धमकी दी गई है. सालखन मुर्मू ने बताया है कि उन्हें संदेह है कि धमकी देने वाला रमेश सोरेन के पीछे जेएमएम और एक धर्म विशेष संगठन का हाथ है. धमकी का कारण बताते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि दुमका और बेरमो में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर उन्हें धमकी मिल रही है और इस धमकी वाला वीडियो रमेश सोरेन के साथियों की ओर से असम, बंगाल में भी वायरल किया गया है. उन्होंने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि 30 सितंबर को जदयू और आदिवासी सेंगेल अभियान दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देगा.