जमशेदपुरः वीमेंस काॅलेज की बीकाॅम की छात्रा कविता कुमारी का चयन सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर हुआ है. आदित्यपुर की निवासी छात्रा ने सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती से काॅलेज में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्राचार्य ने मिठाई खिलाकर छात्रा को बधाई दी और उसे शुभकामनाएं दीं.
प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती ने कहा कि कविता कुमारी काॅमर्स की मेधावी छात्रा तो रही ही हैं, एनसीसी की भी श्रेष्ठ कैडेट रहीं हैं. उन्होंने न केवल परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि काॅलेज को भी गौरवान्वित किया है. दूसरी छात्राएं भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें-रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया डिजिटल e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ
वीमेंस कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
वीमेंस कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक डाॅ. जावेद अहमद की अध्यक्षता हुई है. इसमें टाकू के 7 फरवरी को होने वाले चुनाव, अंशदान आदि मुद्दों पर सहमति बनी. सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान डाॅ. जावेद अहमद को टाकू का निर्विरोध उपाध्यक्ष और डाॅ. सलोमी कुजूर को सचिव चुने जाने पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव डाॅ. सुधीर कुमार साहू ने किया. इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे.