ETV Bharat / state

जमशेदपुर शास्त्री नगर हिंसा मामला: जेल में बंद बीजेपी नेताओं से विद्युत वरण महतो ने की मुलाकात, कहा- प्रशासन ने किए झूठे मुकदमे - झारखंड समाचार

जमशेदपुर के शास्त्री नगर हिंसा मामले में सांसद विद्युत वरण महतो ने बीजेपी नेताओं से जेल जाकर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने झूठे मुकदमे में बीजेपी के नेताओं के फंसाया है.

Jamshedpur Shastri Nagar violence case
Jamshedpur Shastri Nagar violence case
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:41 PM IST

जमशेदपुर: शास्त्री नगर हिंसा के बाद जेल में जेल में बंद भाजपा के नेता अभय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओ से सांसद विद्युत वरण महतो ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका कुशल क्षेम पूछा. इस क्रम में उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा और विहिप के नेता जनार्दन पांडे से भी मुलाकात कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मामले में कहा कि साजिश के तहत बीजेपी नेताओं को जेल में डाला गया है.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur: 'सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया अभय सिंह को', बाबूलाल ने प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

सांसद ने साजिश का लगाया आरोप: घाघीडीह जेल में बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए का यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है की निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. इसे लेकर आम जनता से लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. प्रशासन को बगैर समुचित जांच किए इस प्रकार के मुकदमे दर्ज नहीं करने चाहिए. इन नेताओं की बाइज्जत रिहाई के लिए जो भी करना पड़ेगा वे निश्चित रूप से वे करेंगे. इस मामले को लेकर वे जेल में बंद बीजेपी नेताओं के साथ खड़े हैं.

सांसद के साथ ये लोग थे मौजूद: इस दौरान पर उनके साथ मुलाकात करने वालों में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जमशेदपुर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा भी शामिल थे. इन सभी ने सामूहिक रूप से जेल में बंद कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया. इस दौरान उपस्थित रहने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, चित्तरंजन वर्मा, धनंजय उपाध्याय, अभय चौबे, चंचल चक्रवर्ती, ललन यादव आनंद शर्मा, सीता सिंह, मुरलीधर प्रसाद बरनवाल, वरुण सिंह, अमित रंजन सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.

क्या था मामला: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रामनवमी के बाद झंडे की रस्सी को लेकर हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था. दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प हुई थी जिसमें दंगाइयों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया था.

जमशेदपुर: शास्त्री नगर हिंसा के बाद जेल में जेल में बंद भाजपा के नेता अभय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओ से सांसद विद्युत वरण महतो ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका कुशल क्षेम पूछा. इस क्रम में उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा और विहिप के नेता जनार्दन पांडे से भी मुलाकात कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मामले में कहा कि साजिश के तहत बीजेपी नेताओं को जेल में डाला गया है.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur: 'सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया अभय सिंह को', बाबूलाल ने प्रशासन की कार्रवाई पर खड़े किए सवाल

सांसद ने साजिश का लगाया आरोप: घाघीडीह जेल में बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए का यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है की निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. इसे लेकर आम जनता से लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. प्रशासन को बगैर समुचित जांच किए इस प्रकार के मुकदमे दर्ज नहीं करने चाहिए. इन नेताओं की बाइज्जत रिहाई के लिए जो भी करना पड़ेगा वे निश्चित रूप से वे करेंगे. इस मामले को लेकर वे जेल में बंद बीजेपी नेताओं के साथ खड़े हैं.

सांसद के साथ ये लोग थे मौजूद: इस दौरान पर उनके साथ मुलाकात करने वालों में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह के अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जमशेदपुर पूर्वी के सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर मिश्रा भी शामिल थे. इन सभी ने सामूहिक रूप से जेल में बंद कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया. इस दौरान उपस्थित रहने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र सिंह, चित्तरंजन वर्मा, धनंजय उपाध्याय, अभय चौबे, चंचल चक्रवर्ती, ललन यादव आनंद शर्मा, सीता सिंह, मुरलीधर प्रसाद बरनवाल, वरुण सिंह, अमित रंजन सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.

क्या था मामला: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रामनवमी के बाद झंडे की रस्सी को लेकर हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था. दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प हुई थी जिसमें दंगाइयों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.