ETV Bharat / state

जमशेदपुर हत्याकांड: पत्नी, बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी अब तक फरार, चार दिन बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी - jamshedpur massacre

जमशेदपुर में पत्नी, बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी अब तक फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. चार दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ओडिशा, बंगाल और बिहार में भी पुलिस की टीम दीपक की तलाश कर रही है. अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते भाजपा ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं.

Wife, children and tuition teacher murdered in Jamshedpur
जमशेदपुर में पत्नी, बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 1:15 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर में पत्नी और दो बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी दीपक अब भी फरार चल रहा है. दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन इस मामले में अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. एसएसपी के निर्देश पर पांच टीम भी बनाई गई है जो दीपक की तलाश कर रही है. पुलिस दीपक का मोबाइल ऑन होने का इंतजार कर रही है ताकि नंबर ट्रेस कर उसे पकड़ा जा सके.

देखें पूरी खबर

बंगाल और ओडिशा में भी दीपक की तलाश कर रही पुलिस

एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि जल्द ही दीपक की गिरफ्तारी होगी. इसके लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा के मयूरभंज और पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम पुलिस को दीपक की फोटो उपलब्ध कराई गई है. पुलिस दीपक के पैतृक गांव बिहार के खगड़िया भी गई थी लेकिन, वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. एसएसपी ने कहा कि ट्यूशन टीचर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. लेकिन, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टीचर की हत्या के बाद रेप हुआ है या पहले.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद

एसएसपी ने बताया कि दीपक के पास अभी तीन लाख रुपए हैं और इसी के सहारे वह चल रहा है. फॉरेंसिक टीम भी दीपक के घर पहुंचकर मामले की जांच की है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और एसएसपी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी का भी कहना है कि अब तक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि दीपक ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है.

भाजपा ने भी उठाए सवाल

चार दिन बाद भी दीपक की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.

टाटा स्टील ने भी शुरू की विभागीय जांच

इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दीपक अपने काम के प्रति लापरवाह था. कई बार वह बिना बोले काम पर नहीं आता था. विभागीय जांच के बाद उसकी नौकरी भी जा सकती है. हालांकि, जब इस संबंध में दीपक के दोस्तों से बात की गई तब उन लोगों ने कुछ नहीं बताया. टाटा स्टील प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

दीपक पर एक लाख का इनाम

दीपक के फरार होने के बाद उसके साले ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. परिजनों ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें दीपक और उसके परिवार वालों के साथ तस्वीर है और उसमें एक लाख रुपए का इनाम लिखा है.

क्या है पूरा मामला ?

12 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा स्थित तीस्ता रोड के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उसकी पत्नी, दोनों बेटी और ट्यूशन टीचर का शव बरामद किया गया था. इसी दिन दीपक ने अपने दोस्त को खाने पर बुलाया था. दीपक का दोस्त रोशन अपनी पत्नी और भांजे के साथ उसके घर पहुंचा. घर में घुसते ही दीपक ने तीनों पर हमला कर दिया. इस हमले में रोशन और उसका भांजा बुरी तरह घायल हो गया जबकि पत्नी किसी तरह बच गई. सभी जान बचाकर भागे. रोशन और उसके भांजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद दीपक फरार है जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

जमशेदपुर: जमशेदपुर में पत्नी और दो बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी दीपक अब भी फरार चल रहा है. दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन इस मामले में अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. एसएसपी के निर्देश पर पांच टीम भी बनाई गई है जो दीपक की तलाश कर रही है. पुलिस दीपक का मोबाइल ऑन होने का इंतजार कर रही है ताकि नंबर ट्रेस कर उसे पकड़ा जा सके.

देखें पूरी खबर

बंगाल और ओडिशा में भी दीपक की तलाश कर रही पुलिस

एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि जल्द ही दीपक की गिरफ्तारी होगी. इसके लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा के मयूरभंज और पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम पुलिस को दीपक की फोटो उपलब्ध कराई गई है. पुलिस दीपक के पैतृक गांव बिहार के खगड़िया भी गई थी लेकिन, वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. एसएसपी ने कहा कि ट्यूशन टीचर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. लेकिन, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टीचर की हत्या के बाद रेप हुआ है या पहले.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद

एसएसपी ने बताया कि दीपक के पास अभी तीन लाख रुपए हैं और इसी के सहारे वह चल रहा है. फॉरेंसिक टीम भी दीपक के घर पहुंचकर मामले की जांच की है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और एसएसपी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी का भी कहना है कि अब तक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि दीपक ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है.

भाजपा ने भी उठाए सवाल

चार दिन बाद भी दीपक की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.

टाटा स्टील ने भी शुरू की विभागीय जांच

इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दीपक अपने काम के प्रति लापरवाह था. कई बार वह बिना बोले काम पर नहीं आता था. विभागीय जांच के बाद उसकी नौकरी भी जा सकती है. हालांकि, जब इस संबंध में दीपक के दोस्तों से बात की गई तब उन लोगों ने कुछ नहीं बताया. टाटा स्टील प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

दीपक पर एक लाख का इनाम

दीपक के फरार होने के बाद उसके साले ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. परिजनों ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें दीपक और उसके परिवार वालों के साथ तस्वीर है और उसमें एक लाख रुपए का इनाम लिखा है.

क्या है पूरा मामला ?

12 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा स्थित तीस्ता रोड के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उसकी पत्नी, दोनों बेटी और ट्यूशन टीचर का शव बरामद किया गया था. इसी दिन दीपक ने अपने दोस्त को खाने पर बुलाया था. दीपक का दोस्त रोशन अपनी पत्नी और भांजे के साथ उसके घर पहुंचा. घर में घुसते ही दीपक ने तीनों पर हमला कर दिया. इस हमले में रोशन और उसका भांजा बुरी तरह घायल हो गया जबकि पत्नी किसी तरह बच गई. सभी जान बचाकर भागे. रोशन और उसके भांजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद दीपक फरार है जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.