जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के नव नियुक्त लोकपाल सनत कुमार महतो जमशेदपुर प्रखंड पहुंचे, जहां मुखिया, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के साथ बैठक की. बैठक में लोकपाल ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में मनरेगा योजना को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएंगे. यह पहली प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दबाव में भी काम नहीं करेंगे, ताकि मनरेगा का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 19 मनरेगा लोकपाल को मिला नियुक्ति पत्र, अब शिकायतों पर जल्द होगी कार्रवाई
पूर्वी सिंहभूम में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए झारखंड सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति की है. नव नियुक्त लोकपाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद रोजगार सेवकों, मुखिया, पंचायत सचिवों और इंजीनियरों के साथ बैठक की. लोकपाल ने जमशेदपुर प्रखंड में चल रही कार्यों की जानकारी ली और काम में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में योजनाएं पूरी होनी चाहिए.
इसके साथ ही लोकपाल ने बड़ाबांकी में बिरसा हरित योजना के तहत संचालित मिश्रित बागवानी का निरीक्षण किया है. लोकपाल सनत कुमार महतो ने बताया कि झारखंड सरकार ने मनरेगा में पारदर्शिता लाने के लिए लोकपाल की नियुक्ति की है. जिले में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य बेहतर हो. इसको लेकर निगरानी समिति बनाई गई. यह समिति समय समय पर कार्यों की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मशीन से काम किये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. लोकपाल ने कहा कि आमलोग मनरेगा योजना में किसी तरह की शिकायत देखते हैं तो तत्काल व्हाट्सअप नंबर पर जानकारी दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके.