ETV Bharat / state

जमशेदपुरः DC ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले में एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में बाहरी लोगों के आवागमन को देखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. मुसाबनी में क्वारंटाइन सेंटर का डीसी ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:46 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण का रोकथाम के मद्देनजर प्रसाशन सतर्क है. विशेष रूप से अंतर्राज्यीय आवागमन को देखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से रविशंकर शुक्ला द्वारा मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में 400 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत है जिसमें फिलहाल 167 लोगों को रखा गया है.

उन्होंने बताया कि आज 90 लोगों को यहां क्वॉरेंटाइम कराया गया है. उपायुक्त द्वारा सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखने का निदेश दिया गया.

उपायुक्त ने वहां रह रहे लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सभी से सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन करने की भी बात कही.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

उपायुक्त ने कहा की प्रशासनिक स्तर पर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि जितने भी लोग दूसरे राज्य/जिला से पूर्वी सिंहभूम जिले में आते हैं उन्हें होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन करना है जिससे कोविड-19 के संक्रमण से आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके.

उपायुक्त के निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल अधिकारी घाटशिला अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जमशेदपुरः कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण का रोकथाम के मद्देनजर प्रसाशन सतर्क है. विशेष रूप से अंतर्राज्यीय आवागमन को देखते हुए प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से रविशंकर शुक्ला द्वारा मुसाबनी प्रखंड के स्वासपुर स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया.

मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में 400 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत है जिसमें फिलहाल 167 लोगों को रखा गया है.

उन्होंने बताया कि आज 90 लोगों को यहां क्वॉरेंटाइम कराया गया है. उपायुक्त द्वारा सेंटर में रह रहे लोगों को किसी चीज की असुविधा न हो इसका उचित ख्याल रखने का निदेश दिया गया.

उपायुक्त ने वहां रह रहे लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सभी से सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन करने की भी बात कही.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

उपायुक्त ने कहा की प्रशासनिक स्तर पर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि जितने भी लोग दूसरे राज्य/जिला से पूर्वी सिंहभूम जिले में आते हैं उन्हें होम या संस्थागत क्वॉरेंटाइन करना है जिससे कोविड-19 के संक्रमण से आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके.

उपायुक्त के निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल अधिकारी घाटशिला अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी अजय कुमार रजक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.