जमशेदपुरः जमशेदपुर की रहने वाली श्रेया नारायण की टीम ने नोएडा में आयोजित यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन में अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है. श्रेया की टीम को भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (VICE PRESIDENT JAGDEEP DHANKHAR) ने सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में खुले 16 रिसोर्स जेंडर सेंटर, महिलाएं होंगी सशक्त, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू
आपको बता दें कि नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 22 नवंबर से 25 नवंबर तक यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकाथॉन आयोजित हुआ. इसमें भारत के साथ 22 अफ्रीकी देशों के इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं की टीम ने हिस्सा लिया था. सभी टीम को अलग-अलग विषयों की समस्याओं को तकनीकी तौर पर सुलझाना था और अंत में अपने सुझावों को प्रजेंटेशन के माध्यम से ज्यूरी के समक्ष प्रस्तुत करना था.
जमशेदपुर की रहने वाली श्रेया की टीम अपने वर्ग में विजेता रही. श्रेया की टीम में अफ्रीकी देश माली, मलावी एवं मॉरीशस के छात्र-छात्रा भी थे. बाद में टीम को अपने वर्ग में प्रथम रहने पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सम्मानित किया. श्रेया नारायण नेपाली सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राम नारायण की पुत्री हैं, जो वर्तमान में बेंगलुरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस की छात्रा है, उसकी इस सफलता पर उसके कॉलेज के प्रिंसिपल समेत साथियों ने बधाई दी.