ETV Bharat / state

जमशेदपुर प्रशासन ने 11 गांवों को लिया गया गोद, जागरूक कर विकास के लिए किया जाएगा पहल - जमशेदपुर प्रशासन ने 11 गांवों को गोद लिया

जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिलवानन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों के साथ संपर्क बनाए रखने और उनके विकास के लिए एक नई पहल की है. इसे लेकर एसएसपी, एसपी और सभी डीएसपी ने बैठक कर जिले के 11 गांवों को चिन्हित कर उसे गोद लिया है.

jamshedpur-administration-adoptd-11-villages
जमशेदपुर के 11 गांवों को लिया गया गोद
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 11:13 PM IST

जमशेदपुर: शहर के पुलिस अधिकारी अब गांव के विकास का माध्यम बनेंगे. इसे लेकर एसएसपी और एसपी समेत सभी डीएसपी ने कुल 11 गांव को गोद लिया है. मामले में एसएसपी ने बताया कि इस नई पहल के जरिये ग्रामीण पुलिस के संपर्क में रहेंगे और उन्हें जागरूक कर उनके और गांव के विकास के लिए पहल करेंगे.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर प्रशासन की नई पहल

जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों के साथ संपर्क बनाए रखने और उनके विकास के लिए एक नई पहल की है. इसे लेकर एसएसपी, एसपी और सभी डीएसपी ने बैठक कर जिले के 11 गांवों को चिन्हित कर उसे गोद लिया है. पहले पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संपर्क में रहती थी और समय-समय पर गांव में जाकर खेलकूद और मेडिकल कैंप के जरिए, उन्हें सुविधा देती थी, लेकिन जिले में पहली बार इस तरह की नई पहल की गई है.

ये भी पढ़ें-भारत और उज्बेकिस्तान ने नौ समझौतों पर किए हस्ताक्षर

11 गांवों का बनाया जा रहा है ब्लू प्रिंट

मामले में एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि गोद लिए गए गांवों में समय-समय पर डीएसपी एसपी और वो खुद जाकर ग्रामीणों के बीच समय बिताएंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस माध्यम बनकर काम करेगी और बच्चों के बीच कागज, पेंसिल और किताब का वितरण, ग्रामीणों की सुविधा के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन और हेलो युवाओं को खेलकूद के साथ सेना में बहाली के लिए अभ्यास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 गांवों का ब्लू प्रिंट बनाया जा रहा है. गांव के लोगों के साथ अपनापन का एहसास कराते हुए काम करना है.

गोद लिए गए गांवों के नाम इस प्रकार है

गांव थाना क्षेत्रगोद लेने वाले पदाधिकारी
डालापानी एमजीएम थानावरीय पुलिस अधीक्षक
सारी पटमदा थानाएसपी
डूंगरी टोला बिरसानगर थानाएएसपी
हलुदबनी गालूडीह थानाएसडीपीओ घाटशिला
सुरदा मुसाबनी थानाडीएसपी मुसाबनी
घुटिया गालूडीह थानाडीएसपी साइबर
चेंगरा सुंदरनगर थानाडीएसपी प्रथम
हेकेगोरा सुंदरनगर थानाडीएसपी विधि व्यवस्था
कोकादासा बोड़ाम थानाडीएसपी पटमदा
चिमटी बोड़ाम थानाडीएसपी ट्राफिक
पिलाइटाड जादूगोड़ा थानाडीएसपी सीसीआर

जमशेदपुर: शहर के पुलिस अधिकारी अब गांव के विकास का माध्यम बनेंगे. इसे लेकर एसएसपी और एसपी समेत सभी डीएसपी ने कुल 11 गांव को गोद लिया है. मामले में एसएसपी ने बताया कि इस नई पहल के जरिये ग्रामीण पुलिस के संपर्क में रहेंगे और उन्हें जागरूक कर उनके और गांव के विकास के लिए पहल करेंगे.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर प्रशासन की नई पहल

जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीणों के साथ संपर्क बनाए रखने और उनके विकास के लिए एक नई पहल की है. इसे लेकर एसएसपी, एसपी और सभी डीएसपी ने बैठक कर जिले के 11 गांवों को चिन्हित कर उसे गोद लिया है. पहले पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संपर्क में रहती थी और समय-समय पर गांव में जाकर खेलकूद और मेडिकल कैंप के जरिए, उन्हें सुविधा देती थी, लेकिन जिले में पहली बार इस तरह की नई पहल की गई है.

ये भी पढ़ें-भारत और उज्बेकिस्तान ने नौ समझौतों पर किए हस्ताक्षर

11 गांवों का बनाया जा रहा है ब्लू प्रिंट

मामले में एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया कि गोद लिए गए गांवों में समय-समय पर डीएसपी एसपी और वो खुद जाकर ग्रामीणों के बीच समय बिताएंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस माध्यम बनकर काम करेगी और बच्चों के बीच कागज, पेंसिल और किताब का वितरण, ग्रामीणों की सुविधा के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन और हेलो युवाओं को खेलकूद के साथ सेना में बहाली के लिए अभ्यास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 11 गांवों का ब्लू प्रिंट बनाया जा रहा है. गांव के लोगों के साथ अपनापन का एहसास कराते हुए काम करना है.

गोद लिए गए गांवों के नाम इस प्रकार है

गांव थाना क्षेत्रगोद लेने वाले पदाधिकारी
डालापानी एमजीएम थानावरीय पुलिस अधीक्षक
सारी पटमदा थानाएसपी
डूंगरी टोला बिरसानगर थानाएएसपी
हलुदबनी गालूडीह थानाएसडीपीओ घाटशिला
सुरदा मुसाबनी थानाडीएसपी मुसाबनी
घुटिया गालूडीह थानाडीएसपी साइबर
चेंगरा सुंदरनगर थानाडीएसपी प्रथम
हेकेगोरा सुंदरनगर थानाडीएसपी विधि व्यवस्था
कोकादासा बोड़ाम थानाडीएसपी पटमदा
चिमटी बोड़ाम थानाडीएसपी ट्राफिक
पिलाइटाड जादूगोड़ा थानाडीएसपी सीसीआर
Last Updated : Dec 12, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.