जमशेदपुर: जिले में मानसून को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी को लेकर सभी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों को पत्र लिखकर इन बीमारियों के प्रति अलर्ट रहने को कहा है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि पत्र के जरिये कहा गया है कि आगामी मानसून के मद्देनजर संदिग्ध मामलों की जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
ये भी पढ़े- सरायकेला में चड़क पूजा की परंपरा 203 साल पुरानी, जानें भक्त शरीर में क्यों चुभवाते हैं सुई
बचाव की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग
वर्तमान में कोरोना खत्म नहीं हुआ है और बदलते मौसम में मानसून के बाद जल जमाव के कारण डेंगू, चिकुनगुनिया, जापानी इंसेफ्लाइटिस का खतरा बढ़ जाता है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल ने बताया कि तापमान में वृद्धि और वर्षा के कारण मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों को पत्र जारी कर अलर्ट रहने के साथ संदिग्ध मामलों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि पीड़ितों का तुरंत इलाज हो सके.
घरों में पानी का जमाव न होने दें
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में पहले भी डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले मिलते रहे हैं. ऐसे में लोगों को विशेष जागरूक होने की जरूरत है. अगर किसी में बीमारी का लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि घर में कही भी जल जमाव ना होने दें. छत पर पुराने टूटे सामान टायर और अन्य जगहों पर साफ पानी अगर जमा हुआ है तो वहां एंटी लार्वा का छिड़काव करें.