जमशेदपुरः जिला के बिरसानगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के समीप रहने वाली महिलाओं ने मंगलवार को शादी के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज की. महिलाओं के मुताबिक शादी के नाम पर उधार लेने वाली जालसाज पैसा वापस करने के नाम पर अब धोखा दे रही है. ठगी की शिकायत शिव पथ निवासी आभा वर्मा ने दर्ज कराई है.
दोस्ती करके ऐंठती थी पैसे
दरअसल आभा वर्मा ने अपने पड़ोस में रहने वाली दीपाली बनर्जी को शुरुआती दौर में सात हजार रुपए दिए. इसके बाद तीन हजार रुपए, इसके बाद से तीन हजार रुपए दिए. यही नहीं दीपाली बनर्जी के खिलाफ जमशेदपुर के कई थाना में पैसे लेकर रफ्फूचक्कर की शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल दीपाली बनर्जी महिलाओं से दोस्ती करके अपने छोटे भाई के शादी के नाम पर पैसे उधार लेती है. इसके बाद से कुछ दिनों के लिए गांव चली जाती है और गांव जाने के बाद से उसका नंबर बंद कर लेती है. इस तरह से सैंकड़ों महिलाओं से दीपाली ने लाखों रुपए की ठगी की है. फिलहाल बिरसानगर थाना में महिलाओं की दर्ज शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.