जमशेदपुर: जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. सोमवार को जमशेदपुर में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 49 हो गई है. बता दें कि सोमवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के संक्रमण से हो गई है. परिजनों के मुताबिक, व्यक्ति को किडनी की बीमारी थी. 1 जून को उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद मौत हो गई. दूसरी मौत कदमा की रहने वाली महिला की बताई जा रही है. वहीं, तीसरी मौत साकची के एक व्यक्ति की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत
जमशेदपुर में कोरोना केस
बता दें कि 1 अगस्त शनिवार को भी जिले में दो लोगों की मौत हो गई थी. जमशेदपुर में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2092 है. इसमें 757 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1292 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है.