जमशेदपुरः शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बीते 15-16 जुलाई की रात एक ट्रक चालक से साथ मारपीट और डरा धमकाकर छिनतई की घटना (robbery from truck driver) को अंजाम दिया गया था. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस कार्रवाई में पांच अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, बाइक लूट की घटना में था शामिल
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार (criminals arrested for robbery) कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन, 27 हजार नकद और खिलौना वाला हथियार बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी विजय शंकर ने बताया कि घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टी चौक के पास वारदात हुई थी. जहां ट्रक चालक मिंटू कुमार सिंह से छह से सात की संख्या में अपराधियों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़कर हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और डरा धमकाकर 11 हजार रुपये कैश, मोबाइल फोन, सोने का लॉकेट और एटीएम कार्ड लेकर धमका कर एटीएम से 40 हजार रुपयों की निकासी का कांड दर्ज कराया गया था.
इस मामले का उद्भेदन (loot in Jamshedpur) करते हुए उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में लूटा गया मोबाइल, पैसा एवं घटना में लुटे गए पैसे में से खरीदा गया कपड़ा, नकदी और खिलौना वाला पिस्तौल को बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में सिदगोड़ा का रहने वाला अंकित कुमार सिंह, चंदन साव, वीरेंद्र कुमार सिंह, भुइयांडीह का रहने वाला सोनू भुइयां और मनीष कुमार उर्फ बिल्ला है.
खिलौने वाली बंदूक से देते थे घटना को अंजामः इन अपराधियों के पास से खिलौने वाली बंदूक बरामद की गयी है. जिनके माध्यम से ये लोगों को डराकर उनसे छिनतई करते थे. पिस्तौल के डर से सामने वाला अपने पास मौजूद सारा सामान दे देता था और जान के डर से अपराधियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था. अपराधी लोगों के इसी डर का फायदा उठाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे.