जमशेदपुरः शहर में स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में स्थित कदमा बाजार में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से बाजार की दर्जनों दुकान का सामान जलकर राख हो गया. इस मौके पर पहुंचे चेंबर के सदस्य ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वो जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों के लिए मुआवजे की मांग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Cylinder Blast in Khunti: खूंटी में एक ही परिवार के सात लोग झुलसे, एक की मौत छह घायल, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग
सोमवार सुबह अचानक जमशेदपुर के कदमा बाजार में आग लग गई. इस भीषण आग ने देखते ही देखते आसपास की अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाजार की दर्जनों दुकान में आग लग गयी. दुकान में आग लगने से वहां रखा सारा सामना जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाजार में सुबह दुकान से धुंआ निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दी. लेकिन तब तक दुकान के अंदर से आग की तेज लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके कारण आसपास की दुकान भी आग की चपेट में आ गईं.
कदमा बाजार में आग की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास करने लगीं, काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका है. इस अगलगी की घटना में लाखों का सामान खाक हो गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम वहां पहुंची और घटना की जानकारी ली. चेंबर के सदस्य मुकेश मित्तल ने कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा होगी ऐसी आशंका है लेकिन इसके सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना में पीड़ित दुकानदारों के मुआवजे के लिए वो जिला प्रशासन से मांग करेंगे.
बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर कदमा मुख्य बाजार है. जहां अगलती की घटना सामने आई है. मौका रहते आग पर बुझाया गयी नहीं तो लपटें और विकराल रूप धारण कर सकती थीं.