जमशेदपुरः शहर के सोनारी एनसीसी 37 बटालियन कैंप में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम के तहत एनसीसी की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पांच शहीद हुए जवानों के परिजनों को एनसीसी की ओर से सम्मानित किया गया है.
जमशेदपुर में एनसीसी 37 बटालियन कैंप में शहीदों के परिजनों का सम्मान एक कार्यक्रम का आयोजन करके किया गया. शुक्रवार को एनसीसी की ओर से शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 5 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व चाईबासा के 11 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर 37वीं बटालियन के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर संजय शांडिल्य ने बताया कि जवानों की शहादत के बाद भी उनकी याद फौज में हमेशा जीवित रहती है.
जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र स्थित एनसीसी 37 बटालियन कैंप में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए 37वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर संजय शांडिल्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद के परिजनों को यह एहसास कराना है कि जवानों की शहादत के बाद भी उनकी यादें फौज में हमेशा जीवित रहती है. किसी जवान के शहीद होने का सबसे ज्यादा दु:ख उनके परिजनों और आश्रितों को ही होता है. लेकिन ऐसे कार्यक्रमों के जरिए उनकी यादों को जीवित रखा जाता है और आने वाली पीढ़ी को उनकी वीरगाथा से परिचय भी कराया जाता है. एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. जिससे शहीद के परिजन इस मुश्किल घड़ी में खुद को अकेला ना समझें.