जमशेदपुर: कोविड-19 को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन में विकास का काम ठप्प है. अब जनप्रतिनिधियों के लिए आने वाले दिनों में एक बड़ी चुनौती का है. जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान अपनी बातों को साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में पता चला कि राज्य से 10 लाख मजदूर बाहर काम करते है. यह एक बड़ी चुनौती है और चिंता का विषय है.
जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से लड़ना एक चुनौती है. इसे यहां से भगाना है, साथ ही अपने क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए चिंता जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार की नई योजनाओं से ग्रामीण को जोड़ा जाएगा. रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार के दिशा-निर्देश पर काम करेंगे.
पढ़ें-ग्राउंड रिर्पोट: 6 लाख से ज्यादा श्रमिक लौटना चाहते हैं झारखंड, कंट्रोल रूम से शेयर करते हैं तकलीफ
राज्य के 10 लाख के लगभग मजदूरों का बाहर जाकर काम करना चिंता का विषय है. यह एक बड़ी चुनौती है. अब जो मजदूर बाहर से वापस लौटे हैं, उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाएगी. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा है कि उन्हें हेमंत सरकार पर पूरा भरोसा है, विकास का काम होगा.