जमशेदपुर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के दिए बयान का विरोध जारी है. जमशेदपुर में भी पूर्व सैनिकों ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर आक्रोश जताते हुए साकची गोल चक्कर के पास जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व सैनिक ने कहा कि भारत के संसद को ऐसे देशद्रोही नेता की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए, भविष्य में अगर कोई इस प्रकार की सेना के अपमान और देशविरोधी बयान देता है तो इसके लिए कठोर कार्रवाई के लिए संविधान में संशोधन भी किया जाना चाहिए.
जमशेदपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर आक्रोश जताते हुए साकची गोल चक्कर के पास विरोध में नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया है. पिछले दिनों फारुख अब्दुल्ला ने बयान दिया था कि चीन के साथ मिलकर कश्मीर में धारा 370 को लागू करवाएंगे. पूर्व सैनिकों ने भी विरोध जताते हुए ऐसे नेताओं को देशद्रोही करार देने की मांग की है.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य वरुण सिंह ने कहा कि भारत की संसद को इस देशद्रोही नेता के बयान पर संसद की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पारित करना चाहिए, ताकि भविष्य में अगर कोई इस प्रकार की सेना के अपमान और देशविरोधी बयान देता है तो इसके लिए कठोरतम कार्रवाई हो सके.