जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधान सभा के पहाड़पुर गांव में हाथियों के झुंड ने धान के फसल को नष्ट कर दिया है. सूचना मिलने पर क्षेत्र के विधायक गांव पहुंचे और किसानों को मदद करने की बात कही है.
हाथियों के झुंड का उत्पात
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा के पहाड़पुर गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सुबह किसान जब अपने खेत पहुंचे तो खेत में फसल की स्थिति को देख कर क्षेत्र के विधायक को इसकी सूचना दी है. सूचना मिलने और विधायक संजीव सरदार पहाड़पुर गांव पहुंचे और खेत में नष्ट हुए फसल का जायजा लिया है. वहीं फसल नष्ट होने से किसान काफी चिंतित हैं.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुर: जेल में बंद कैदियों को राखी नहीं बांध पाई बहनें, मायूस होकर लौटी
जल्द मुवावजा दिलाने का भरोसा
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड ओड़िशा के सीमावर्ती इलाके के पहाड़पुर गांव में हांथियों की झुंड ने खेतों में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया, जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि किसान भाइयों के किए जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का काम करेंगे उनकी मदद की जाएगी.