जमशेदपुर: झारखंड के समाज कल्याण विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी छवि रंजन के कई ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है. जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में मलकीत होटल के पास स्थित लोंगिया एंक्लेव के एक फ्लैट में भी छापेमारी चल रही है. यह फ्लैट आईएएस छवि रंजन का बताया जा रहा है. आईएएस छवि रंजन सरायकेला खरसावां जिला भी उपायुक्त रह चुके हैं उसके बाद वह रांची के उपायुक्त रहे हैं. अभी वर्तमान में वे झारखंड के समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित हैं. छवि रंजन के फ्लैट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, किसी को भी वहां प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें: ED Raid: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के राज्य समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की रेड
ईडी की टीम झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता और गोपालगंज में एक साथ छापेमारी कर रही है. आईएएस छवि रंजन के अलावा कई सीओ के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. आईएएस छवि रंजन पर आदिवासी जमीन का नेचर चेंज करने का आरोप है. साथ ही कई ऐसे जमीन से जुड़े बड़े मामले भी सामने आए हैं.
सेना की जमीन को गलत तरीके से बेचने का मामला: बता दें कि सेना की 4.55 एकड़ जमीन को गलत तरीके से बेचने का मामला सामने आया है. यह जमीन रांची के करम टोली में है. इसके अलावा भी कई जमीनों के हेर फेर करने का भी आरोप है. इस पूरे मामले में रांची जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप है. इस हेर फेर के समय आईएएस छवि रंजन रांची के उपायुक्त थे. इसी हेर फेर में मनी लाॅड्रिंग के मामले को लेकर ईडी छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम सुबह से ही 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.