जमशेदपुरः नई दिल्ली स्टेशन के पास पानी से बचने के लिए बिजली का पोल पकड़ कर पार होने के दौरान करंट लगने से साक्षी नामक महिला की मौत के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इस प्रकार की घटना जमशेदपुर में न हो इसे लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने सबंधित विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी किया है. इसके अलावे उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि बारिश के दौरान बिजली के पोल से दूर रहें.
बिजली का पोल या तार गिरने की सूचना तत्काल विभाग को देंः उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में तेज हवा के कारण किसी खेत में पोल गिरे हो या पेड़ की टहनी बिजली के तार पर गिरे तो तत्काल पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सूचना दें. बारिश के दौरान बिजली लाइन, ट्रासंफॉर्मर और पोल आदि से दूर रहें. बिजली पोल के संपर्क में आने से करंट लग सकता है. क्योंकि बारिश में अर्थिंग मिलता है. विद्युत लाइन के नीचे न बैठें और न खड़े रहें. साथ ही बिजली लाइन या ट्रांसफॉर्मर से छेड़छाड़ नहीं करें. वहीं बिजली तार से चिंगारी उठने पर, बिजली तार टूटने पर या किसी विद्युत पोल में करंट आने पर तत्काल संबंधित अभियंता या विद्युत उपकेंद्र को सूचना दें.
जिला प्रशासन ने फोन नबंर जारी कियाः वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता का नंबर जारी किया है. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल मानगो- 9431135905, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर- 9431135915, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल घाटशिला- 9431135917. इन नबंरों पर फोन कर इससे सबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
वज्रपात से बचाव के लिए क्या करेंः वहीं प्रशासन ने वज्रपात से बचाव के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि अगर वज्रपात का झटका लगता है तो व्यक्ति को सीपीआर (CPR) यानी कृत्रिम श्वास दिया जाए. साथ ही तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करें. वज्रपात से प्रभावित व्यक्ति की सूचना अपने सीओ, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी और उपायुक्त को तत्काल दें. साथ ही घर के भीतर बिजली संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें, ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे दूर रहें, धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वॉशबेसिन आदि से दूर रहें, कपड़े सुखाने के लिए तार का प्रयोग न करें. गीले खेतों में हल चलाते, रोपनी या अन्य कार्य कर रहे किसानों और मजदूरों या तालाब में कोई कार्य कर रहे व्यक्ति तुरंत सूखे या सुरक्षित स्थान पर जाएं, वृक्ष के नीचे न खड़े रहें. समूह में न रहें, बल्कि अलग-अलग हो जाएं
सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यानः सफर के दौरान अपने वाहन के अंदर ही रहें. जिन वाहनों की छत खुली रहती है, उनपर सवारी न करें. साथ ही धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें. मोटरसाइकिल, बिजली और टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें. साथ ही जलाशयों से दूर रहें. यदि आप पानी के भीतर हैं अथवा किसी नाव पर सवारी कर रहे हैं तो मौसम खराब होने पर तुरंत पानी से बाहर आ जाएं. अगर किसी सुरक्षित स्थान पर शरण ले पाने में असमर्थ हों तो वहीं रहें. कोशिश करें कि पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें, जमीन पर बिल्कुल नहीं लेटें, दोनों पैरों को आपस में सटा लें और दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन की तरफ यथासंभव झुका लें तथा सिर को जमीन से न छूने दें.