जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. स्टेशन पर रेलवे मेंस कांग्रेस एसोसिएशन ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है, उसमें भी डीआरएम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब रेलवे अस्पताल में आम आदमी भी अपना इलाज करा सकते हैं.
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल यात्रियों से भी बातचीत की, जिसमें यात्रियों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया. डीआरएम वी के साहू ने बताया है कि रेलवे के पास पर्याप्त जमीन है, जिसमें किसी भी योजना का शुभारंभ किया जा सकता है, जिस जमीन पर अतिक्रमण है उसे कानून के तहत रेलवे अपने अधीन में लेगी.
इसे भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आंद्रा डिवीजन में 11 फरवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक, कई ट्रेन रहेंगी रद्द
डीआरएम ने कहा कि टाटानगर से झारसुगड़ा के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का ट्रायल किया गया है जो सक्सेस रहा है, अब टारगेट 160 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड का है, जिसका ट्रायल जल्द ही किया जाएगा. उन्होंने बताया जुगसलाई रेलवे फाटक ओवरब्रिज के निर्माण का काम पूरा हो चुका है.