जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की बड़ाल गांव में एक अजीब बीमारी से बच्चे सहित लगभग 50 लोग पीड़ित हैं. लेकिन बीमारी की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. प्रभावित क्षेत्र का विधायक ने भी दौरा किया.
ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई दिनों से शाम होते ही लोगों को तेज बुखार और अचानक सिर दर्द होने लगता है. जब बीमारी का इलाज स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया तो मलेरिया की आशंका जतायी गई और उसी के आधार पर इलाज की गई. लेकिन इससे कोई सुधार नहीं हुआ.
वहीं, इसकी सूचना पाकर विधायक कुणाल षांड़गी ने प्रभावित इलाके का जायजा लिया और बिना देर किए इन मामलों से स्वास्थ्य सचिव को अवगत कराया. स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर बहरागोड़ा और जमशेदपुर से सीएचसी की टीम पहुंची और पीड़ित लोगों की जांच की गई.
बीमारी की जांच करने के लिए खून का सेंपल भी लिया गया है. गांव के कुएं के पानी को भी जांच के लिए भेजा गया है. इस संबंध में बहरागोड़ा सीएचसी प्रभारी एस सी चौधरी ने कहा कि जल्द ही बीमारी की पहचान कर इलाज कराया जाएगा. तत्काल प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.