जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के नए जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत पर चिंता व्यक्त की है. सिविल सर्जन ने बताया कि नए संक्रमितों को ट्रेसिंग करने के काम में तेजी लाई जा रही है और संक्रमितों के लिए नए जगह को चिन्हित किया जा रहा है.
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो गया है. पिछले दिनों जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. संक्रमितों में ट्रैवल हिस्ट्री वालों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में रविवार को कोरोना के पाए गए 61 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2815
संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय
जिला चिकित्सा पदाधिकारी आर एन झा ने दो मरीजों की मौत और बढ़ते आंकड़े पर चिंता व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके लिए नए जगह को चिन्हित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों को ट्रेसिंग करने के काम मे तेजी लाई जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वो तीन बातों का पालन करें. पहला सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. दूसरा हमेशा मास्क का प्रयोग करें और तीसरा बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि आम जनता को खुद की सुरक्षा के लिए ये जिम्मेदारी निभानी होगी.