जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में दिवाली के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान की पूजा और दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा विधायक सरयू राय उपस्थित रहे.
असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है दिवाली
मौके पर सरयू राय ने शहर वासियों को दिपावली और काली पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि दीपावली का त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान के अयोध्या लौटने पर मनाया गया था. 14 वर्ष के वनवास में श्री राम ने असत्य को हराकर सत्य की जीत सुनिश्चित की थी. तब से सनातन धर्म में असत्य पर सत्य की जीत पर भरोसा कायम हुआ था, जिसे हम सब को मिलकर आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखने की जिम्मेदारी है. दिपावली पर्व हर व्यक्ति के भीतर ऊर्जा भरने का कार्य करती है, ताकि जीवन में आने वाली सारी समस्याओं से सत्य के दम पर जीता जा सके.
ये भी पढ़ें-आश्रम बालिका विद्यालय के छात्रावास में निकला अजगर, इलाके में हड़कंप
मंदिर के संरक्षण चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर शहर का बहुत पुराना मंदिर है और यहां विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इस दौरान जमशेदपुर वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदाओं से भगवान राम सभी को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय के सहयोग से सूर्य मंदिर कमिटी बेहतर तरीके से आने वाले सभी पर्व त्योहारों को मनाएंगी.
इस कार्यकम में मुख्य रूप से झामुमो नेता प्रमोद लाल, भाजमो जिला संयोजक रामनरायण शर्मा, संजीव आचार्य, अजय सिन्हा, सागर तिवारी, संतोष यादव, सुबोध श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, ब्युटी तिवारी, हरेराम सिंह, वाइपी सिंह, राजीव चौहान, असीम पाठक, विजय नारायण सिंह, प्रमोद मिश्रा, आरके दूबे, श्रीनिवासन राव, प्रवीण, अरबिंद, अभय सिंह, वंदना नामता, मिसटु सोना और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.