जमशेदपुर: कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमण कम फैले उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर जिला समाहरणालय के सभागार में डीडीसी परमेश्वर भगत की अध्यक्षता मे बैठक हुई. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- बोकारो विधायक बिरंची नारायण कोरोना से ठीक होकर लौटे घर, वैक्सीन की एक डोज लेने के बाद हुए थे संक्रमित
इस सबंध मे डीडीसी परमेश्वर भगत ने बताया कि कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन ने बैठक में निर्णय लिया है कि शहर के सभी अस्पतालों में कोरोना के लिए बेड को बढ़ाया जाए. डीडीसी परमेश्वर भगत ने बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड में आने वाले सभी लोगों को जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शहर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घरों से न निकलें और निकले भी तो मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बैठक में एडीएम(लाॅ एण्ड ऑर्डर), सिविल सर्जन, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी, एम एन ए सी और जुगसलाई नगर पालिका के पदाधिकारी मौजूद थे.