जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को दो पहिया वाहन चलाने पर रोक लगा दी है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से सभी स्कूलों को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिया है.
पत्र के माध्यम से सभी स्कूलों के प्राचार्यों को कहा गया है, कि वे स्कूल में वैसे स्टूडेंट को चिन्हित करें जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और स्कूल में दोपहिया वाहन लाते हैं.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: स्वच्छता अभियान को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
स्कूलों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में जितनी भी दुर्घटनाएं हुई है उसमें से ज्यादा शिकार टीनएजर ही हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
एसएसपी ने अनूप बिरथरे ने कहा कि नियम के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन नहीं चला सकते हैं, इसलिए स्कूल प्रबंधन भी इस मामले को गंभीरता से लें और स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को दो पहिया वाहन लाने से मना करें. उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों को 18 वर्ष के उम्र के पहले दोपहिया वाहन ना दें.