जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मामले पर विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने सोशल साइट के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की है कि इसे शिथिल और व्यवहारिक बनने की मांग की हैं.
सरकारी दिशा-निर्देश काफी कठोर
विधायक सरयू राय ने अपने अपने सोशल साइट पर लिखा है कि सरकार ने 8 अक्टूबर से झारखंड में पूजा स्थलों को खोलने के लिए अनुमति दे दी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है, लेकिन धन्यवाद के साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि पूजा आयोजन के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देश काफी कठोर है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः एक्सपायर हो चुकी दो करोड़ की बीयर को कराया नष्ट, जिलेभर में छापेमारी कर कराया था इकट्ठा
नियमों को शिथिल करने की मांग
आगे विधायक सरयू राय ने लिखा की पूजा आयोजन पर लागू की गई पाबंदी के निर्देशों को शिथिल करने और व्यवहारिक बनाने की जरूरत है. इनमें यथा योग्य परिवर्तन होना चाहिए. बता दें कि पूजा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. इस गाइडलाइन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है और शिथिल करने की मांग की है.