जमशेदपुरः शहर की समाजिक संगठन नेशनल क्रप्शन कंट्रोल एंड ह्यूमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सड़क किनारे जहां-तहां खड़े ट्रक और ट्रेलर पर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त सूरज कुमार से की है. इसको लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा है.
पढ़ेंः-बांग्ला भाषियों में कला-संस्कृति के प्रेम के साथ क्रांति की क्षमता रहती है: बन्ना गुप्ता
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि शहर में इन दिनों सड़क किनारे जहां-तहां भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटना की काफी संभावना बनी रहती है. वहीं हाल के दिनों जमशेदपुर शहर में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है. कई परिवारों के इकलौते वारिस सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं. उपायुक्त सूरज कुमार से ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है, ताकि शहर में होने वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके.