जमशेदपुर: दीपावली को लेकर सभी जगह के बाजारों में रौनक दिख रही है. दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी है. दीपावली से 1 दिन पहले मनाया जाने वाला धनतेरस में एक तरफ जहां सोने चांदी और बर्तन की दुकानों में भीड़ है. वहीं, झाड़ू की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है.
मान्यता के अनुसार धनतेरस में झाड़ू को शुभ माना जाता है, ऐसे में झाड़ू खरीदने वालों की भीड़ बाजारों में सबसे ज्यादा है. धनतेरस के दिन झाड़ू का कारोबार सबसे ज्यादा होता है. दुकानदारों का कहना है कि सिर्फ धनतेरस के दिन जमशेदपुर में लगभग 10 करोड़ का झाड़ू का कारोबार होता है.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: धनतेरस को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, लोगों ने की जमकर खरीदारी
धनतेरस में है झाड़ू का खास महत्व
झाड़ू से घर की साफ सफाई की जाती है और धनतेरस में इसका खास महत्व भी है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और घर से रोग-दोष नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है. झाड़ू खरीदने वाले जागरूक प्रसाद का कहना है कि पुरानी परंपरा है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदा जाता है उसे ही निभाते आ रहे हैं. उनका मानना है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर से संकट दूर हो जाता है, सालों भर झाड़ू कम दाम में बिकता है, लेकिन धनतेरस के दिन इसकी कीमत बढ़ जाती है.
वहीं, उर्मिला देवी ने बताया कि झाड़ू से ही घर की साफ सफाई होती है, इसलिए दीपावली के दिन झाड़ू की भी पूजा करते हैं जिससे घर में लक्ष्मी का वास होता है.
इसे भी पढ़ें:- धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
जमशेदपुर के बाजार में सभी दुकानों में अलग-अलग दाम के झाड़ू हैं. यहां झाड़ू का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. झाड़ू कारोबारी अब्दुल कुदूस ने बताया कि सिक्किम, नेपाल और कोलकाता से नारियल काठी और फूल घास मंगाया जाता है, जिसे यहां कारीगरों द्वारा अलग-अलग कीमत के झाड़ू बनाए जाते हैं.