पूर्वी सिंहभूम/घाटशिलाः जादूगोड़ा थाना(Jadugora Police Station) क्षेत्र के मेन रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी नितेश अग्रवाल के घर में अपराधियों ने घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को लोगी मारने के लिए फायरिंग भी की, जिसमें व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है और अपराधी पैसे लेकर फरार हो गया. वहीं, घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जादूगोड़ा अस्पताल (Jadugora Hospital) में भर्ती कराया.
![जमशेदपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11946842_jam1.jpeg)
यह भी पढ़ेंःघाटशिला: देवर ने भाभी पर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
बताया जा रहा है कि दो अपराधी स्कूटी से नितेश अग्रवाल के घर पहुंचा और पैसे की मांग की. व्यवसायी ने घर में रखे दो हजार रुपये दिए थे, लेकिन अपराधियों की ओर से और पैसे की मांग की गई है. इसी दौरान अपराधियों ने पिस्टल की बट से व्यवसायी के सिर पर हमला किया. बीच-बचाव करने को लेकर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, तो अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की और फरार हो गए.
![जमशेदपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11946842_jam2.jpeg)
प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
व्यवसायी ने जादूगोड़ा थाने में लिखित शिकायत की है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट यूसिल अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी से मामले की पूरी जानकारी ली. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सामने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.