ETV Bharat / state

जेल से छूटने के बाद प्रतिद्वंदी को मारने की फिराक में था शातिर अपराधी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा - jamshedpur crime news

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर एक शातिर अपराधीकर्मी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा था और अपने प्रतिद्वंदी की हत्या करने की फिराक में था.

Jamshedpur police arrested vicious criminal
Jamshedpur police arrested vicious criminal
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:52 PM IST

जमशेदपुर: किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Crime News Jamshedpur: शहरी इलाके में बाइक की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, शिकंजे में तीन अपराधी

पुलिस ने अपराधी को परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी क्षेत्र से छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली है. पुलिस ने अनूप चक्रवर्ती के साथ उसके एक और साथी भीम गागराई को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देख भागने की कोशिश में थी अनूप: मामले की जानकारी देते हुए जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला अनूप चक्रवर्ती उर्फ बंगाली किसी की ह्त्या करने के लिए परसुडीह इलाके में आर्म्स के साथ घूम रहा है. सूचना मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी ने क्षेत्र की घेराबंदी कर छापामारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान हलुदबनी इलाके में पुलिस को देख अनूप चक्रवर्ती भागने की कोशिश करने लगा. जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया. उसके साथ एक अन्य साथी को भी पुलिस पकड़ कर थाना लेकर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनूप ने बताया कि वो अपने प्रतिद्वंदी डोमिनी को मारने के लिए उसकी तलाश में था.

अनूप का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास: एसएसपी ने बताया कि अनूप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर हत्या, चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक कांड मिलाकर कुल 16 मामले दर्ज हैं. जमशेदपुर के अलावा पड़ोसी जिला सराएकेला-खरसावा जिला में भी वो नामजद अपराधी है. अभी कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटा था. उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

जमशेदपुर: किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहे एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Crime News Jamshedpur: शहरी इलाके में बाइक की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, शिकंजे में तीन अपराधी

पुलिस ने अपराधी को परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी क्षेत्र से छापामारी करते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली है. पुलिस ने अनूप चक्रवर्ती के साथ उसके एक और साथी भीम गागराई को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस को देख भागने की कोशिश में थी अनूप: मामले की जानकारी देते हुए जिला के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला अनूप चक्रवर्ती उर्फ बंगाली किसी की ह्त्या करने के लिए परसुडीह इलाके में आर्म्स के साथ घूम रहा है. सूचना मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी ने क्षेत्र की घेराबंदी कर छापामारी करना शुरू कर दिया. इस दौरान हलुदबनी इलाके में पुलिस को देख अनूप चक्रवर्ती भागने की कोशिश करने लगा. जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया. उसके साथ एक अन्य साथी को भी पुलिस पकड़ कर थाना लेकर पहुंची. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनूप ने बताया कि वो अपने प्रतिद्वंदी डोमिनी को मारने के लिए उसकी तलाश में था.

अनूप का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास: एसएसपी ने बताया कि अनूप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर हत्या, चोरी, डकैती और अन्य आपराधिक कांड मिलाकर कुल 16 मामले दर्ज हैं. जमशेदपुर के अलावा पड़ोसी जिला सराएकेला-खरसावा जिला में भी वो नामजद अपराधी है. अभी कुछ दिन पहले ही वो जेल से छूटा था. उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.