ETV Bharat / state

Firing in Jamshedpur: स्क्रैप व्यापारी पर हमला, अपराधियों द्वारा घर और गाड़ी पर फायरिंग

जमशेदपुर में फायरिंग हुई है. सोनारी थाना क्षेत्र में एक स्क्रैप व्यापारी पर हमला कर अपराधियों ने घर और गाड़ी पर फायरिंग की है. सीसीटीवी में वारदात कैद हो गयी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Firing in Jamshedpur Scrap businessman house attacked by Criminals
जमशेदपुर में फायरिंग कर स्क्रैप व्यापारी पर हमला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:21 PM IST

जमशेदपुर में स्क्रैप व्यापारी पर हमला, घर और गाड़ी पर फायरिंग

जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर में अपराधियों ने खुलेआम गोली चलाकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. दिनदहाड़े हाथों में बंदूक लेकर खुली सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कारोबारी को निशाना बनाया, उनके घर और गाड़ी को टारगेट कर फायरिंग की. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

मंगलवार को सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा में स्क्रैप व्यापारी लालजी प्रसाद के घर और बाहर खड़ी गाड़ी पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना में व्यापारी बाल-बाल बच गए हैं लेकिन अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में सफल रहे. वहीं इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

जमशेदपुर में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन जुट गए हैं. इससे पहले भी कारोबारी लालजी प्रसाद पर अगस्त के महीने में सोनारी साईं मंदिर के पास हथियार दिखाकर अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया था लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे. उस मामले में एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों के द्वारा उसी घटना का बदला लेने की नीयत कारोबारी के घर और गाड़ी पर गोली चलाई है.

डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. इस हमले के सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमशेदपुर में स्क्रैप व्यापारी पर हमला, घर और गाड़ी पर फायरिंग

जमशेदपुरः एक बार फिर जमशेदपुर में अपराधियों ने खुलेआम गोली चलाकर पुलिस को चुनौती दे डाली है. दिनदहाड़े हाथों में बंदूक लेकर खुली सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कारोबारी को निशाना बनाया, उनके घर और गाड़ी को टारगेट कर फायरिंग की. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें- Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां

मंगलवार को सोनारी थाना क्षेत्र के मरारपाड़ा में स्क्रैप व्यापारी लालजी प्रसाद के घर और बाहर खड़ी गाड़ी पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना में व्यापारी बाल-बाल बच गए हैं लेकिन अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में सफल रहे. वहीं इस फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.

जमशेदपुर में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित स्थानीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन जुट गए हैं. इससे पहले भी कारोबारी लालजी प्रसाद पर अगस्त के महीने में सोनारी साईं मंदिर के पास हथियार दिखाकर अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया था लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे. उस मामले में एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों के द्वारा उसी घटना का बदला लेने की नीयत कारोबारी के घर और गाड़ी पर गोली चलाई है.

डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. इस हमले के सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.