जमशेदपुर: कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा हालत में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके सभी सदस्य संक्रमित हैं. घर में खाना बनाने वाला कोई नहीं है. इन परिवारों की समस्या को देखते हुए जुगसलाई इलाके के युवाओं की टीम ने घर तक भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया है. 15 सदस्यों की इस टीम ने स्नेह भोजन के नाम से व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने में झारखंड सरकार का साथ देगी सेना, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया गया फैसला
टीम की ओर से 22 अप्रैल से यह सेवा शुरू की गई है. स्नेह भोजन में चावल, दाल, रोटी और दो तरह की सब्जी निःशुल्क दी जाती है. भोजन के लिए राशन की व्यवस्था टीम के सदस्य मिल कर रहे हैं. 22 अप्रैल को 25 परिवारों तक, 23 अप्रैल को 45 परिवारों तक और 24 अप्रैल को 65 परिवारों तक स्नेह भोजन पहुंचाया गया. स्नेह भोजन टीम के सदस्य अनिल मोदी ने बताया कि कोरोना के दूसरे चरण में ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. कई परिवार के पूरे सदस्य संक्रमित होने से घर में खाना बनाने की समस्या आई है.
![Corona infected families are getting food at home through sneh bhojan in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11529123_image.jpg)
स्नेह भोजन के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर
व्हॉट्सएप नंबर पर इस सेवा का लाभ लेने वाले लोग मैसेज भेजते हैं, जिसमें उनका पूरा पता भी लिखा रहता है. मैसेज भेजने वालों के नंबर पर बात करके कुल सदस्यों की संख्या कन्फर्म करने के बाद ही टीम उनके घरों तक भोजन पहुंचा रही है. ये सेवा सिर्फ जमशेदपुर में दी जा रही है. स्नेह भोजन के लिए व्हाट्सएप नंबर 7250020460 जारी किया गया है.