जमशेदपुरः कांग्रेस ओबीसी के कोल्हान प्रभारी के नेतृत्व में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रधानमंत्री की मन की बात का विरोध करते हुए पदयात्रा किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में हल लेकर ताली थाली बजाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराबाजी की.
इसे भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने राजेश कच्छप और दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- मेमोरेबल और चैलेंजिंग रहा पहला साल
किसानों के समर्थन में रैली
जमशेदपुर में कांग्रेस के ओबीसी कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में रैली निकाली गई. बिष्टुपुर जी टाउन मैदान से पोस्टल पार्क तक रैली निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में हल लेकर और थाली बजाकर प्रधानमंत्री के मन की बात का विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.
कृषि कानून वापस लेने की मांग
कांग्रेस ओबीसी के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि कई किसानों ने ठंड से दम तोड़ दिया और वर्तमान तानाशाह सरकार मन की बात कर रही है, केंद्र सरकार को नींद से जगाने के लिए थाली बजाई गई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी काला कानून वापस लेना होगा.