ETV Bharat / state

Golden Baby League 2023: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलरों ने दिखाया कमाल, कुल 115 प्रतिभागियों ने स्पर्धाओं लिया हिस्सा - झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन

शहर में इन दिनों जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के मैच खेले जा रहे हैं. रविवार को भी विभिन्न श्रेणियों के मैच खेले गए. जिसमें नन्हें फुटबॉलरों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रविवार का दिन रहने के कारण हर दिन के मुकाबले खिलाड़ियों की अधिक भीड़ नजर आयी.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-March-2023/jh-eas-01-jfc-golden-baby-rc-jh10004_26032023132819_2603f_1679817499_792.jpg
Children Showed Wonder In Golden Baby League
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 5:50 PM IST

जमशेदपुर: गोल्डन बेबी लीग 2023 में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में टूर्नामेंट के पांचवें सप्ताह में कुल 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो अब तक की सबसे बड़ी उपस्थिति रही. इस लीग की शुरुआत के बाद यह सबसे व्यस्त दिन था. वहीं टूर्नामेंट के लिए अधिक टीमों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ. जिसकी वजह से अधिक मैच खेले गए.

ये भी पढे़ं-Jamshedpur Golden Baby League 2023: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के तीसरे सप्ताह में गोल्डन बॉयज U7 ने हासिल की शानदार जीत

पांच श्रेणियों ने विभाजित कर टूर्नामेंट का किया गया है आयोजनः जमशेदपुर पब्लिक स्कूल पिछले हफ्ते गोल्डन बेबी लीग में लोयोला स्कूल और कार्मेल स्कूल जैसे अन्य सहयोगी स्कूलों के साथ शामिल हुआ. टूर्नामेंट के लिए शहर भर के बच्चों को U5, U7, U9, U11 और U13 श्रेणियों में विभाजित किया है.

10 माह तक टूर्नामेंट का होगा आयोजनः 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों में खेल के प्रति रुचि जगे और स्कूलों के कार्यक्रम को जोड़ा जा सके.

U13 श्रेणी के मैच में खिलाड़ियों की दिखी अधिक संख्याः पांचवें सप्ताह में U13 श्रेणी में सबसे अधिक खिलाड़ियों की संख्या देखी गई. जिसमें 36 छात्रों ने इस आयु वर्ग में दो अलग-अलग मैचों में भाग लिया.रविवार की गर्म सुबह की में एक्शन की शुरुआत पहले से कहीं अधिक उत्साह के साथ हुई. जहां बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे.वहीं प्रतियोगिता के दौरान जमशेदपुर एफसी यूथ टीम के कैडेट्स मदद के लिए मौजूद थे, जबकि फर्स्ट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट खिलाड़ियों को किसी भी तरह की चोट में मदद के लिए तैयार रहे. पांचवें सप्ताह में U5, U9, U11 और U13 श्रेणियों में से प्रत्येक में दो मैच खेले गए. U7 श्रेणी में सिर्फ एक मैच खेला गया.

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के पांचवें सप्ताह के परिणाम इस प्रकार हैं: U5 श्रेणी में सागर स्टार ने 10 गोल दागे, जबकि टारगेट FC ने एक, वहीं U5 श्रेणी में वीर स्टार ने तीन गोल किए, जबकि ब्लू रेंजर ने पांच, वहीं U7 श्रेणी में रेड हेड बस्टर्स ने तीन गोल दागे, जबकि ब्लैक ड्रैगन ने सात, वहीं U9 श्रेणी में JPS वारियर्स ने दो गोल दागे, जबकि कार्मेल फाइटर्स ने आठ, वहीं U9 श्रेणी में JPS टाइगर्स ने एक गोल किया, जबकि JPS जूनियर्स टीम भी एक ही गोल कर पायी, वहीं U 11 श्रेणी में स्ट्रिंग स्ट्राइकर्स ने पांच गोल दागे, जबकि रेड ड्रैगन्स ने दो, वहीं U11 श्रेणी में जेपीएस किंग्स और जेपीएस लायंस को एक-एक गोल से संतोष करना पड़ा, वहीं U13 श्रेणी में जमशेदपुर सुपर किंग्स ने 10 गोल दागे, जबकि लोयोला सॉकर स्कूल जमशेदपुर ने चार, वहीं U13 श्रेणी में JPS सॉकर 9 का परिणाम 1-1 रहा.

जमशेदपुर: गोल्डन बेबी लीग 2023 में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तीरंदाजी मैदान में टूर्नामेंट के पांचवें सप्ताह में कुल 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो अब तक की सबसे बड़ी उपस्थिति रही. इस लीग की शुरुआत के बाद यह सबसे व्यस्त दिन था. वहीं टूर्नामेंट के लिए अधिक टीमों का रजिस्ट्रेशन भी हुआ. जिसकी वजह से अधिक मैच खेले गए.

ये भी पढे़ं-Jamshedpur Golden Baby League 2023: जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के तीसरे सप्ताह में गोल्डन बॉयज U7 ने हासिल की शानदार जीत

पांच श्रेणियों ने विभाजित कर टूर्नामेंट का किया गया है आयोजनः जमशेदपुर पब्लिक स्कूल पिछले हफ्ते गोल्डन बेबी लीग में लोयोला स्कूल और कार्मेल स्कूल जैसे अन्य सहयोगी स्कूलों के साथ शामिल हुआ. टूर्नामेंट के लिए शहर भर के बच्चों को U5, U7, U9, U11 और U13 श्रेणियों में विभाजित किया है.

10 माह तक टूर्नामेंट का होगा आयोजनः 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों में खेल के प्रति रुचि जगे और स्कूलों के कार्यक्रम को जोड़ा जा सके.

U13 श्रेणी के मैच में खिलाड़ियों की दिखी अधिक संख्याः पांचवें सप्ताह में U13 श्रेणी में सबसे अधिक खिलाड़ियों की संख्या देखी गई. जिसमें 36 छात्रों ने इस आयु वर्ग में दो अलग-अलग मैचों में भाग लिया.रविवार की गर्म सुबह की में एक्शन की शुरुआत पहले से कहीं अधिक उत्साह के साथ हुई. जहां बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे.वहीं प्रतियोगिता के दौरान जमशेदपुर एफसी यूथ टीम के कैडेट्स मदद के लिए मौजूद थे, जबकि फर्स्ट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट खिलाड़ियों को किसी भी तरह की चोट में मदद के लिए तैयार रहे. पांचवें सप्ताह में U5, U9, U11 और U13 श्रेणियों में से प्रत्येक में दो मैच खेले गए. U7 श्रेणी में सिर्फ एक मैच खेला गया.

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के पांचवें सप्ताह के परिणाम इस प्रकार हैं: U5 श्रेणी में सागर स्टार ने 10 गोल दागे, जबकि टारगेट FC ने एक, वहीं U5 श्रेणी में वीर स्टार ने तीन गोल किए, जबकि ब्लू रेंजर ने पांच, वहीं U7 श्रेणी में रेड हेड बस्टर्स ने तीन गोल दागे, जबकि ब्लैक ड्रैगन ने सात, वहीं U9 श्रेणी में JPS वारियर्स ने दो गोल दागे, जबकि कार्मेल फाइटर्स ने आठ, वहीं U9 श्रेणी में JPS टाइगर्स ने एक गोल किया, जबकि JPS जूनियर्स टीम भी एक ही गोल कर पायी, वहीं U 11 श्रेणी में स्ट्रिंग स्ट्राइकर्स ने पांच गोल दागे, जबकि रेड ड्रैगन्स ने दो, वहीं U11 श्रेणी में जेपीएस किंग्स और जेपीएस लायंस को एक-एक गोल से संतोष करना पड़ा, वहीं U13 श्रेणी में जमशेदपुर सुपर किंग्स ने 10 गोल दागे, जबकि लोयोला सॉकर स्कूल जमशेदपुर ने चार, वहीं U13 श्रेणी में JPS सॉकर 9 का परिणाम 1-1 रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.