ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बच्चे की मौत, फ्लैट के बेसमेंट में जलजमाव से गयी जान - जमशेदपुर में बच्चे की मौत

बारिश और जमाव के कारण जमशेदपुर में बच्चे की मौत हो गयी. मानगो थाना क्षेत्र के एक फ्लैट के बेसमेंट में जमा पानी में डूबने से मौत हुई (Child died by drowning in Jamshedpur) है. इस घटना को लेकर परिजनों में मातम है.

Child died by drowning in Jamshedpur
जमशेदपुर
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:42 AM IST

जमशेदपुरः शहर के एक फ्लैट के बेसमेंट में जमा पानी में डूबकर बच्चे की मौत (Child died by drowning in Jamshedpur) हो गयी. मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के शुक्रवार की शाम को बेसमेंट में भरे पानी में खेलते समय 3 वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजन फौरन बेसमेंट में पहुंचे और शाहनवाज को बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे मानगो गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एमजीएम ले जाने को कहा. परिजन बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा



इस घटना को लेकर को लेकर बच्चे की मां मेहरून खातून ने बताया कि उसका घर कपाली के टोओपी के पास है. वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स स्थित फ्लैट में आई थी. यहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए बेसमेंट में चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए वो बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शाहनवाज पानी में पड़ा हुआ है. परिजन फौरन उसे निकालकर पहले गुरुनानक अस्पताल और फिर एमजीएम ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

child-died-by-drowning-in-jamshedpur
बच्चे का शव

लोग बताते हैं कि बेसमेंट में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है. फ्लैट में रह रहे लोगों का बताया कि बेसमेंट में बरसात का पानी भर जाता (Water logging in basement of flat) है. कुछ दिन पहले भी पानी भर गया था, जिसको मोटर से निकलवाया गया था. लेकिन फिर बरसात होने पर यहां पानी भर गया. इस बार बिल्डर ने पानी नहीं निकलवाया, इसी के चलते बच्चे की जान (death by water logging in flat) चली गई.

जमशेदपुरः शहर के एक फ्लैट के बेसमेंट में जमा पानी में डूबकर बच्चे की मौत (Child died by drowning in Jamshedpur) हो गयी. मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के शुक्रवार की शाम को बेसमेंट में भरे पानी में खेलते समय 3 वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजन फौरन बेसमेंट में पहुंचे और शाहनवाज को बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे मानगो गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एमजीएम ले जाने को कहा. परिजन बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा



इस घटना को लेकर को लेकर बच्चे की मां मेहरून खातून ने बताया कि उसका घर कपाली के टोओपी के पास है. वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स स्थित फ्लैट में आई थी. यहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए बेसमेंट में चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए वो बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शाहनवाज पानी में पड़ा हुआ है. परिजन फौरन उसे निकालकर पहले गुरुनानक अस्पताल और फिर एमजीएम ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

child-died-by-drowning-in-jamshedpur
बच्चे का शव

लोग बताते हैं कि बेसमेंट में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है. फ्लैट में रह रहे लोगों का बताया कि बेसमेंट में बरसात का पानी भर जाता (Water logging in basement of flat) है. कुछ दिन पहले भी पानी भर गया था, जिसको मोटर से निकलवाया गया था. लेकिन फिर बरसात होने पर यहां पानी भर गया. इस बार बिल्डर ने पानी नहीं निकलवाया, इसी के चलते बच्चे की जान (death by water logging in flat) चली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.