जमशेदपुरः शहर के एक फ्लैट के बेसमेंट में जमा पानी में डूबकर बच्चे की मौत (Child died by drowning in Jamshedpur) हो गयी. मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के शुक्रवार की शाम को बेसमेंट में भरे पानी में खेलते समय 3 वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजन फौरन बेसमेंट में पहुंचे और शाहनवाज को बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे मानगो गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एमजीएम ले जाने को कहा. परिजन बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
इस घटना को लेकर को लेकर बच्चे की मां मेहरून खातून ने बताया कि उसका घर कपाली के टोओपी के पास है. वह अपने रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स स्थित फ्लैट में आई थी. यहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए बेसमेंट में चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए वो बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि शाहनवाज पानी में पड़ा हुआ है. परिजन फौरन उसे निकालकर पहले गुरुनानक अस्पताल और फिर एमजीएम ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोग बताते हैं कि बेसमेंट में 3 फीट तक पानी भरा हुआ है. फ्लैट में रह रहे लोगों का बताया कि बेसमेंट में बरसात का पानी भर जाता (Water logging in basement of flat) है. कुछ दिन पहले भी पानी भर गया था, जिसको मोटर से निकलवाया गया था. लेकिन फिर बरसात होने पर यहां पानी भर गया. इस बार बिल्डर ने पानी नहीं निकलवाया, इसी के चलते बच्चे की जान (death by water logging in flat) चली गई.