ETV Bharat / state

जमशेदपुर: ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार - जमशेदपुर में ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी दो गिरफ्तार

जमशेदपुर में खून दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो ठगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किए हैं.

two-accused-arrested-for-cheating-in-blood-donation-in-jamshedpur
दो ठगों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 12:44 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने ठगी करने के आरोप में सत्येंद्र दुबे और राजा मुखी नामक दो युवक को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ सुंदरनगर की रहने वाली एक महिला से ब्लड देने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया था.

खून देने के नाम पर ठगी
इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के व्यंगबिल की रहने वाली महिला देवकी तिर्की ने बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें खून की आवश्यकता थी. ब्लड बैंक के बाहर दो लोग उन्हें मिले और उन्हें कहा कि 2200 रुपया लगेंगे, जिससे उन्हें खून मिल जाएगा. उस महिला ने उन्हें पैसा दे दिया और पैसा लेकर दोनों गायब हो गए.


इसे भी पढ़ें-बालू कारोबारी हत्याकांड की जांच करने आदित्यपुर पहुंचे कोल्हान डीआईजी, SI जेम्स एक्का को किया निलंबित


पुलिस ने दोनों ठगों को किया गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले सत्येंद्र दुबे और राजा मुखी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है.

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ब्लड दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने ठगी करने के आरोप में सत्येंद्र दुबे और राजा मुखी नामक दो युवक को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ सुंदरनगर की रहने वाली एक महिला से ब्लड देने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया था.

खून देने के नाम पर ठगी
इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि सुंदरनगर थाना क्षेत्र के व्यंगबिल की रहने वाली महिला देवकी तिर्की ने बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार उन्हें खून की आवश्यकता थी. ब्लड बैंक के बाहर दो लोग उन्हें मिले और उन्हें कहा कि 2200 रुपया लगेंगे, जिससे उन्हें खून मिल जाएगा. उस महिला ने उन्हें पैसा दे दिया और पैसा लेकर दोनों गायब हो गए.


इसे भी पढ़ें-बालू कारोबारी हत्याकांड की जांच करने आदित्यपुर पहुंचे कोल्हान डीआईजी, SI जेम्स एक्का को किया निलंबित


पुलिस ने दोनों ठगों को किया गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले सत्येंद्र दुबे और राजा मुखी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.