जमशेदपुर: जमशेदपुर मे स्थापित सौ साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील के कर्मचारियों को बंपर बोनस देने का समझौता हो गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि इस साल टाटा स्टील के कर्मचारियों के बीच बोनस का 314.70 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे. उन्होंने कर्मचारियों को बोनस के पैसे को बच्चों की शिक्षा और सही इंवेस्ट करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में लगेगा देश का पहला हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी प्लांट, सीएम की मौजूदगी में टाटा के साथ हुआ समझौता
देश की आजादी से पूर्व जमशेदपुर में स्थापित टाटा स्टील ट्यूब्स डिवीजन के कर्मचारियों को मिलने वाला बोनस का समझौता हो गया है. टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्र एचआर और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच एमडी ऑफिस मे सलाना बोनस को लेकर वार्ता हुई.
जिसमें कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को बेहतर बोनस देने की सहमति जताई, जिसके बाद बोनस की घोषणा की गई है. बोनस समझौता होने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने यूनियन ऑफिस में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. बोनस की यह राशि 11 सितंबर 2023 को कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
11,676 कर्मचारियों को मिलेगा बोनस: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि इस बार 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. इसके लिए कंपनी 314.70 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जमशेदपुर और ट्यूब्स के कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए बोनस मिलेंगे. फुल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को न्यूनतम 42,561 रुपए बोनस मिलेगा.
वहीं एक्चुअल अटेंडेंस वाले एनएस सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 1,21,718 रुपए बोनस मिलेंगे. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4,61,019 रुपए बोनस मिलेगा. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की है कि सुरक्षा के साथ काम करें जिससे दुर्घटना ना हो और बोनस के पैसे को परिवार में बच्चों की शिक्षा के साथ सही जगह इंवेस्ट करें.