जमशेदपुर: भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67वीं पुण्यतिथि पर जमशेदपुर महानगर कमिटी ने 'बलिदान दिवस' मनाया. मंगलवार को जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची कुलसी रोड स्थित जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे','जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा संसद से लेकर सड़क तक और दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक भारतीय संविधान के विभाजनकारी प्रावधान-अनुच्छेद 370 और 35 ए का पुरजोर विरोध किया और अपने जीवन के आखिरी और निर्णायक लड़ाई भी इस चक्रव्यूह को तोड़ने की लड़ी. 'एक निशान, एक विधान और एक प्रधान' का नारा देकर उन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था.
पढ़ें:धनबाद: बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने धारा 370 निरस्त कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया. पार्टी ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया. आज उनके बलिदान दिवस पर करोड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं का मस्तक ऊंचा हुआ है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस दौरान महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद, हलधर नारायण साह, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, जटाशंकर पांडेय, भूपेंद्र सिंह, अनिल मोदी, राकेश सिंह, सुनील बारी, विमलकांत झा, विमल जालान, अमरजीत सिंह राजा, विमल बैठा, कमलेश सिंह, अजय सिंह, ज्योति अधिकारी, लीना चौधरी, नीलू झा, सीमा जायसवाल, दीपू सिंह, विनोद गुप्ता, रमेश नाग, गौतम प्रसाद, सुमित शर्मा, मुकेश ठाकुर, शिवजी प्रसाद, पवन सिंह, सुरेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह, धनेश्वर सिंह, के एन ओझा, अमित सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.