ETV Bharat / state

जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में BJP का प्रशिक्षण शिविर शुरू, सांसद विद्युत वरण महतो रहे मौजूद - Two day training workshop in Jamshedpur

जमशेदपुर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के मंडल कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला पांच मंडलों में प्रारंभ हुआ. जिनमें सीताराम डेरा, टेल्को, जुगसलाई, उलीडीह और बारीडीह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल रहे.

BJP training camp started in various mandals of metropolis in jamshedpur
जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों में BJP का प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 8:00 PM IST

जमशेदपुरः शहर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के मंडल कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को पांच मंडलों में प्रारंभ हुआ, जिनमें सीताराम डेरा, टेल्को, जुगसलाई, उलीडीह और बारीडीह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत मिथिलेश सिंह यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर और पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

प्रशिक्षण कार्यशाला में राजनीति में बदलाव, जवाबदेही के अलावा कई गहन मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प कराया गया. इस दौरान सांसद विद्युत महतो ने भाजपा की नीति, सिद्धांत और विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को दायित्वों के निर्माण के प्रति दढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो के 'अमृत' योजना से बने पार्क में बह रहा विष, जाने से कतराते हैं लोग

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन ने प्रशिक्षण शिविर की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यशाला से कार्यकर्ता निर्माण होता है. जहां उनके व्यक्तित्व के साथ नेतृत्व में भी निखार आता है. साथ ही उन्होंने मंडल में आगामी दिनों में होने वाले कार्यशाला में शामिल होने और विभिन्न विषयों पर जानकारी लेने का आह्वान किया.

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान भरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जिला मंत्री पप्पू सिंह समेत सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत मंडल पदाधिकारी शामिल रहे.

जमशेदपुरः शहर में भाजपा जमशेदपुर महानगर के मंडल कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला रविवार को पांच मंडलों में प्रारंभ हुआ, जिनमें सीताराम डेरा, टेल्को, जुगसलाई, उलीडीह और बारीडीह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत मिथिलेश सिंह यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर और पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

प्रशिक्षण कार्यशाला में राजनीति में बदलाव, जवाबदेही के अलावा कई गहन मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प कराया गया. इस दौरान सांसद विद्युत महतो ने भाजपा की नीति, सिद्धांत और विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को दायित्वों के निर्माण के प्रति दढ़ संकल्पित होने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो के 'अमृत' योजना से बने पार्क में बह रहा विष, जाने से कतराते हैं लोग

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन ने प्रशिक्षण शिविर की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि ऐसे कार्यशाला से कार्यकर्ता निर्माण होता है. जहां उनके व्यक्तित्व के साथ नेतृत्व में भी निखार आता है. साथ ही उन्होंने मंडल में आगामी दिनों में होने वाले कार्यशाला में शामिल होने और विभिन्न विषयों पर जानकारी लेने का आह्वान किया.

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान भरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी, जिला मंत्री पप्पू सिंह समेत सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता समेत मंडल पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.