जमशेदपुर: शहर के पोटका प्रखंड के तिरिलडीह गांव में झारखंड सरकार भवन निर्माण विभाग की ओर से 10 लाख 96 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को तिरिलडीह गांव पहुंचकर भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया.
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहा था, लेकिन अनलॉक के दौरान सरकारी गाइडलाइन के अनुसार छूट दी गई है और गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र में अब विकास कार्य में तेजी पकड़ रहा है. सरकार विकास कार्य कराने में तात्पर्य है और लोगों को रोजगार मिले, इसे लेकर सरकार गंभीर रूप से चिंतित है.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री के लिए दुआ, JMM कार्यकर्ताओं ने शुरु की अखंड पूजा-अर्चना
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय पंचायत के मुखिया दिपांति सरदार, पूर्व मुखिया कमलिनी सरदार, ग्राम प्रधान निरंजन सिंह, श्याम चरण सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, वार्ड सदस्य गुरुचरण सरदार, बलराम सरदार, नकुल सिंह, निरंजन मंडी, हरीश भूमिज, अर्धन्दु गोप, लाल सरदार, बप्पी गो और दास टुडू उपस्थित थे.