जमशेदपुरः शहर में भोजपुरिया क्रिकेट लीग के प्री-क्वाटरफाइनल के मुकाबलों के समापन के बाद ग्रुप A और ग्रुप B से चार-चार टीमों ने अपने मुकाबले जीतकर क्वाटरफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है. वहीं शुक्रवार को आरआर एलेवेंस, अर्णव 11, एसएस इलेवन और एवरग्रीन की टीमों ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश सुनिश्चित किया.
शनिवार को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए आठ टीमों के मध्य चार निर्णायक मुकाबले खेले जाएंगे. शुक्रवार की पहली मैच रैंबो 11 और आरआर एलेवेंस के बीच खेली गई. निर्धारित ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर एलेवेंस की टीम ने 122 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में रैम्बो 11 की टीम टीम विकेट खोकर महज 108 रन ही जुटा सकी. दूसरा मैच मिश्टु 11 और अर्णव 11 की टीमों के मध्य खेला गया. अर्णव 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 128 रन बनाए.
एसएस इन्टरप्राजेज ने लक्ष्य किया हासिल
वहीं, मिश्टु 11 ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 87 रन जुटा सकी. तीसरे मैच में एसएस इंटरप्राइजेज और झारखंड 11 की टीमों का भिड़ंत हुआ. झारखंड 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में महज 65 रन जुटा सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएस इन्टरप्राजेज के बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत महज तीन ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-24 सालों से HEC के रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिला है बकाया एरियर, सरकार से लगा रहे गुहार
आखिरी मैच एवरग्रीन और वेण्या 11 के बीच खेला गया. एवरग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 120 रन बनाए. जबाब में वेण्या 11 की टीम महज 97 रन जुटा सकी. 32 टीमों से शुरू हुए नॉक आउट लीग मैचों के बाद अब आठ टीमें शेष रह गई हैं. शनिवार को क्वाटरफाइनल के मुकाबले होने हैं. रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें विजेता और उपविजेता का निर्णय होगा. क्वाटरफाइनल में जगह पक्की करने वाली टीमों में शील्ड 11, राही बॉयज, जे स्टार, रॉयल11, आरआर एलेवेंस, अर्णव 11, एसएस 11 और एवरग्रीन की जगह सुनिश्चित है.