जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना साकची गोलचक्कर में दिया गया. युवा विश्वासघात दिवस के नाम से आयोजित इस धरने में बीजेपी जिला कमेटी के साथ-साथ प्रदेश स्तर के नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
ये भी पढ़ें- दुगिया उरांव के घर पहुंचा बीजेपी महिला मोर्चा का शिष्टमंडल, हेमंत सरकार पर किया जमकर हमला
इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार ने यहां के युवाओं से वादे तो किए, लेकिन एक साल से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने यहां के युवाओं की मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर युवा विश्वासधात के नाम पर रविवार को धरना दिया गया है.