जमशेदपुर: जमशेदपुर में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें गायिका कल्पना पटवारी के गाये भजनों को सुनने के लिए देर रात तक हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें. इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें: Sawan 2023: धनबाद के बराकर नदी घाट पर शिव महागंगा आरती का आयोजन, भजन संध्या में खूब झूमे श्रद्धालु
हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा आयोजित भजन संध्या में राजनीतिक और गैर राजनीतिक के लोग भी शामिल हुए. हजारों की संख्या में आए दर्शकों के लिए बैठने का इंतजाम किया गया. यहां आए लोगों के बीच भोग का वितरण भी किया गया. संघ के संचालक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि 22 साल से उनके साथ जुड़े युवाओं की टीम इस आयोजन को मिलकर पूरा करती है. इस आयोजन में प्रतिवर्ष समाज के लिए अच्छा काम करने वालों को चिन्हित कर मंच पर उन्हें सम्मानित किया जाता है. भजन संध्या में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए उनके लिए खास व्यवस्था की जाती है. हर वर्ष संघ द्वारा अलग-अलग गायक कलाकारों को भजन की प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है. इस आयोजन के जरिए युवाओं और समाज के लोगों को आस्था के प्रति जोड़ने का प्रयास रहता है.
इधर, भजन संध्या की शुरूआत में शहर के कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई. फिर कल्पना पटवारी के मंच पर आते ही लोग उत्साहित हो गए. इस पर कल्पना पटवारी ने अपना स्नेह देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि इस लोक नगरी में उन्हें इस तरह के आयोजन में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलता है.