जमशेदपुर: शहर के टेल्को थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन छिनतई का प्रयास किया, लेकिन महिला के शोर मचाने पर बाइक सवार भाग निकले. सीसीटीवी कैमरा में बाइक सवार बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-चेन छीनने का विरोध करने पर बदमाश ने की महिला की हत्या, दो गिरफ्तार
सोने की चेन छिनने का प्रयास
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरज पेट्रोल पंप के पास रहने वाली कांग्रेस नेता संजीव सिंह की मां एच देवी से रविवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छिनने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया तो दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, घटना के बाद पीड़िता के बेटे संजीव सिंह ने टेल्को थाना में घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाशों को तस्वीर कैद हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में संजीव ने बताया कि उनकी मां घर के बाहर खड़ी थी. इतने में प्लाजा की ओर से बाइक सवार दो युवक आए और रुककर उनकी मां का गला पकड़ लिया और चेन छीनने लगे. इसके बाद उनकी मां मदद के लिए चिल्लाने लगी. चीख सुनकर आसपास के लोग जमा होने लगे. इतने में दोनों बाइक सवार वहां से फरार हो गए. सूचना के बाद टेल्को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान में जुट गई है.