जमशेदपुरः शहर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में गुरुवार की शाम आंधी पानी के बाद अचानक आग लग गई, जिसके बाद एटीएम के अंदर से धुंआ निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद करवाई और अग्निशमन को सूचना दी.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में छात्राओं ने शिक्षक को सिखाया मर्यादा का सबक, घर पहुंचकर आरोपी को धुना
वहीं, स्थानीय लोगों मदद से तत्काल बल्टी में पानी भरकर आग को बुझाया गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आगजनी की इस घटना में एटीएम परिसर पूरी तरह जलकर राख हो गया. एटीएम मशीन भी पूरी तरह जल गई है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि संबंधित बैंक के मैनेजर को घटना की सूचना दे दी गई है. बैंक की एक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी कि इस घटना से एटीएम मशीन के अंदर रखे नोट जले है या नहीं, उन्होंने बताया संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. घटना की जांच की जा रही है.