ETV Bharat / state

जमशेदपुर: बिना अनुमति हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा पर कार्रवाई, 100 लोगों पर केस दर्ज - जमशेदपुर में हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा

जमशेदपुर में बिना अनुमति के हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने के मामले में पुजारी सहित 100 ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के निर्देश पर की गई है.

Case against one hundred people in Hazaribag
हजारीबाग में 100 लोगों पर केस
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 6:05 PM IST

जमशेदपुर: जिले में बिना अनुमति के धार्मिक आयोजन का मामला सामने आया है. प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. जिला उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के निर्देश पर पटमदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कमलपुर थाना अंतर्गत बिना अनुमति के हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने पर पुजारी सहित 100 ग्रामीणों पर मामला किया है.

उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला पटमदा प्रखंड के कमलपुर पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पिछली बार निरीक्षण किए गए सरंगिडीह गांव के पूर्ण चंद्र सहिस के डोभा का निरीक्षण किया गया. पानी भरा रहने के कारण लाभुक द्वारा काम रोके जाने की बात कही गई. अर्जुन सहिस द्वारा विकलांग पेंशन रुक जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जांचकर पेंशन शुरू करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

इसी दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सारंगिडीह गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने पाया कि हरि मंदिर के बगल में ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति के लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. उपायुक्त ने तत्काल पुजारी और व्यवस्थापक पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुजारी, व्यवस्थापक सहित अज्ञात 100 लोगों के विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कमलपुर थाने में एफआईआर की है. क्षेत्र की सभी कपड़ा और जूता दुकानों को बंद कराने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान पटमदा डीएसपी, पटमदा अंचलाधिकारी, पटमदा प्रखंड विकास पदाधिकारी और पटमदा थाना प्रभारी पटमदा उपस्थित थे.

जमशेदपुर: जिले में बिना अनुमति के धार्मिक आयोजन का मामला सामने आया है. प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की है. जिला उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के निर्देश पर पटमदा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कमलपुर थाना अंतर्गत बिना अनुमति के हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा करने पर पुजारी सहित 100 ग्रामीणों पर मामला किया है.

उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला पटमदा प्रखंड के कमलपुर पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले पिछली बार निरीक्षण किए गए सरंगिडीह गांव के पूर्ण चंद्र सहिस के डोभा का निरीक्षण किया गया. पानी भरा रहने के कारण लाभुक द्वारा काम रोके जाने की बात कही गई. अर्जुन सहिस द्वारा विकलांग पेंशन रुक जाने की शिकायत पर उपायुक्त ने जांचकर पेंशन शुरू करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

इसी दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला सारंगिडीह गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने पाया कि हरि मंदिर के बगल में ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति के लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. उपायुक्त ने तत्काल पुजारी और व्यवस्थापक पर कानूनी कार्रवाई का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुजारी, व्यवस्थापक सहित अज्ञात 100 लोगों के विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कमलपुर थाने में एफआईआर की है. क्षेत्र की सभी कपड़ा और जूता दुकानों को बंद कराने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान पटमदा डीएसपी, पटमदा अंचलाधिकारी, पटमदा प्रखंड विकास पदाधिकारी और पटमदा थाना प्रभारी पटमदा उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 10, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.