जमशेदपुरः शहर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाली पंचायत समिति सदस्य को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दस हजार घुस लेते रंगेहाथों पकड़ा है. ACB की टीम पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को गिरफ्तार कर सोनारी कार्यालय ले गयी है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के बड़कागांव में एसीबी की कार्रवाई, 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत सेवक अशोक नारायण तिवारी गिरफ्तार
जमशेदपुर में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी उतरी सुसुनगड़िया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को ACB की टीम ने छापेमारी कर 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ लिया है. ACB की टीम गोलपहाड़ी उत्तरी सुसनी गढ़िया स्थित गोलपहाड़ी पंचायत भवन में श्वेता जैन को घूस लेते गिरफ्तार किया है. मामले में बताया जा रहा है कि गोलपहाड़ी निवासी रविकांत शर्मा और उज्जवल साहनी से काम के बदले बार-बार रिश्वत मांगने पर दोनों ने एसीबी की टीम को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
रविकांत और उज्ज्वल साहनी ने एसीबी को बताया था कि उतरी सुसुनगड़िया पंचायत भवन के पास नाला बनाने का काम उन्हें मिला था. जिसके लिए 2 लाख 49 हजार रुपए की राशि आवंटित कि गयी थी. पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन ने काम से जुड़ी सभी दस्तावेज अपने पास रख लिया था. जिससे रविकांत को राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था. कई बार उन्होंने श्वेता जैन को इस बारे में कहा पर श्वेता जैन राशि पास कराने के लिए 25 प्रतिशत मांग रही थी. अंत में मामला 60 हजार के लगभग तय हुआ था. इसी दौरान रविकांत शर्मा ने जमशेदपुर एसीबी टीम से मिलकर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद ACB की टीम शनिवार की शाम पंचायत भवन पहुंची, जहां पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया. पंचायत समिति सदस्य को सोनारी एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.