जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील के एचएसएम गेट जिसे सुनसुनिया गेट भी कहते हैं. वहां देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर झगड़ू बागान का रहने वाला मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय रितिक कुमार की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुरः बच्चों की लड़ाई में व्यक्ति ने एक बच्चे को बेरहमी से पीटा
स्थानीय लोगों ने बताया कि रितिक कुमार अकेले अपनी बाइक से साकची से बर्मामाइंस अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी एचएसएम गेट के पास दूसरे तरफ से तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं बर्मामाइंस थाना पुलिस ने बताया कि युवक के घरवालों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.